"एक जागरूक माँ की संतोषभरी मुस्कान"
JGO फाउंडेशन के योगदान पर धन्यवाद
*"हमारा परिवार पढ़ा-लिखा है और हम शिक्षा के महत्व को भली-भांति समझते हैं।
शुरुआत से ही हमने यह निश्चय किया कि हमारे बच्चे की प्रारंभिक शिक्षा सिर्फ किसी बड़े नाम वाले प्ले स्कूल में नहीं,
बल्कि *ऐसे स्थान पर हो जहाँ आधुनिकता के साथ संस्कार भी मिलें।
इसलिए हमने अपने बेटे को आंगनबाड़ी भेजा — और आज मुझे गर्व है कि यह निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ।
जब से JGO फाउंडेशन की टीम हमारे आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी है, तब से बच्चों के सीखने की विधियों में नयापन आया है —
गीतों, खेलों, व्यायाम, प्रार्थना और शारीरिक स्वच्छता से लेकर पौष्टिक भोजन की आदतों तक।
मेरा बच्चा अब न केवल पढ़ रहा है,
बल्कि सहयोग करना, अच्छी आदतें अपनाना और खुद को जिम्मेदार बनाना भी सीख रहा है।
पहले वो अपने घर की बुआ के प्राइवेट स्कूल में जाने की जिद करता था,
लेकिन अब वह हर दिन आंगनबाड़ी जाने के लिए उत्साहित रहता है,
क्योंकि उसे यहाँ मॉडर्न शिक्षा के साथ प्यार और अपनापन भी मिलता है।
मैं JGO फाउंडेशन की टीम को दिल से धन्यवाद देती हूँ —
जिन्होंने मेरी सोच को सार्थक किया और मेरे बेटे की शुरुआत को मजबूत बनाया।"*
alt="Related Story">
alt="Related Story">
alt="Related Story">