Loading...

🌿 शिक्षा के संग पोषण – उज्जवल भविष्य की ओर एक कदम

झुग्गी-झोपड़ियों की गलियों में रहने वाले नन्हें बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना और उनके जीवन में सीख की रोशनी जगाना — यही मिशन लेकर JGO Foundation (Jai Ganeshi Organiser Foundation)  ने अपने अभियान “शिक्षा के संग पोषण” की शुरुआत की है।

फाउंडेशन का उद्देश्य केवल शिक्षा देना ही नहीं, बल्कि उन बच्चों के शरीर और मन दोनों को सशक्त बनाना है। क्योंकि यह सच है कि —
“खाली पेट मन से पढ़ाई नहीं होती, और अधूरी शिक्षा से जीवन नहीं बनता।”

इसी सोच के साथ JGO Foundation ने रोजाना झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ पोषण देने का अभियान शुरू किया है। इस मिशन के तहत हर “शिक्षा दिवस” पर बच्चों को पौष्टिक नाश्ता करवाया जाता है, ताकि उनमें पढ़ने की रुचि बनी रहे और शारीरिक विकास भी सही रूप से हो।

हर दिन बच्चों को मौसम के अनुसार फल, बिस्किट, नमकीन, मिठाई, दूध और छाछ , पोष्टिक नाश्ते का  वितरण किया जाता है। यह न सिर्फ उनके पोषण का साधन है, बल्कि उनके जीवन में स्नेह और अपनापन का अहसास भी कराता है।

फाउंडेशन की टीम का मानना है कि जब बच्चे स्वस्थ रहेंगे, तभी वे नियमित रूप से शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे और जीवन में आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

इस छोटी-सी पहल से झुग्गी-झोपड़ियों में नई उम्मीद का सवेरा हो रहा है —
जहाँ कभी भूख थी, वहाँ अब “अन्न और शिक्षा – जीवन की दो रौशनी” जगमगा रही हैं।