JGO की टीम चली झुगी-झोपड़ियों में शिक्षा का प्रकाश फैलाने ..
सवेरा और शिक्षा – झुग्गी झोपड़ी में नई रोशनी
हर सुबह जब शहर नींद से जागता है, उसी समय JGO Foundation की टीम झुग्गी-झोपड़ियों के उन बच्चों तक पहुँचती है, जिनकी आँखों में सपने तो हैं, पर साधन नहीं।
सुबह 7 बजे से शुरू होने वाली यह पहल केवल शिक्षा नहीं, बल्कि जीवन मूल्य और राष्ट्रभक्ति का संस्कार अभियान है।
टीम बच्चों को आधारभूत शिक्षा प्रदान करती है — अक्षर, संख्या, और सामान्य ज्ञान के साथ-साथ उन्हें धार्मिक उत्थान की ओर भी प्रेरित करती है। बच्चों को गणेश मंत्र, शिक्षा प्रारंभ मंत्र, और राष्ट्रगान सिखाया जाता है ताकि उनमें ईश्वर और देश — दोनों के प्रति श्रद्धा और जिम्मेदारी का भाव विकसित हो।
🙏 शिक्षा के साथ संस्कार और जिम्मेदारी
इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य केवल पढ़ाना नहीं, बल्कि हर बच्चे में यह भाव जगाना है कि —“हम अपने परिवार, समाज और देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक हैं।”
टीम बच्चों को स्वच्छता, आपसी सहयोग, और समाज के प्रति कर्तव्यों की शिक्षा देती है।
🍎 पोषण भी है शिक्षा का हिस्सा
JGO Foundation का मानना है कि —“स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का निवास होता है।”
इसी सोच के तहत प्रत्येक शिक्षा दिवस पर बच्चों को पौष्टिक नाश्ता प्रदान किया जाता है, ताकि वे न केवल ज्ञान से, बल्कि स्वास्थ्य से भी सशक्त बन सकें।
🚫 हमारा मिशन – सुरक्षित और संस्कारी समाज का निर्माण
झुग्गी-झोपड़ी के परिवारों में शिक्षा का प्रकाश फैलाने का उद्देश्य है कि —
आने वाली पीढ़ी नशे से दूर रहे,
धर्म परिवर्तन जैसी प्रवृत्तियों से बचे,
अपराधों से दूर रहकर एक सुरक्षित और संस्कारी समाज का निर्माण करे।
अब तक हम 100 से अधिक बच्चों तक पहुँच चुके हैं — और यह यात्रा निरंतर जारी है।
💖 आपका सहयोग बने किसी बच्चे की नई शुरुआत
यह मिशन समाज के हर उस व्यक्ति का आह्वान करता है जो अपने जीवन के उद्देश्य में “सेवा” को स्थान देता है।
हम समाज के सक्षम वर्ग से निवेदन करते हैं कि इस शिक्षा यात्रा में अपना दिव्य दान (Divya Daan) देकर हमारे साथ जुड़ें।
आपका छोटा सा योगदान किसी बच्चे के जीवन में बड़ी सुबह ला सकता है।
📞 संपर्क करें:
Jai Ganeshi Organiser Foundation
📍 B/3-283, सुदर्शन नगर, बीकानेर (राज.) 334003
📞 90506 67907 | 89057 16127
✉ organiserfoundationjaiganeshi@gmail.com
🌐 www.jgofoundation.com
📱 Social Media: @jgofoundation