इस अमावस्या पे पोषण के संग शिक्षा-दान की परियोजना
✨ भाद्रपद अमावस्या विशेष प्रतीक दिवस – “पोषण और शिक्षा साथ-साथ”
जय गणेशी ऑर्गेनाइज़र फाउंडेशन (JGO Foundation) द्वारा संचालित “शिक्षा संगम” कार्यक्रम केवल अक्षर ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन मूल्य और संस्कारों की शिक्षा देने का अभियान है।
इस वर्ष भाद्रपद अमावस्या को “पोषण और शिक्षा का संगम” दिवस के रूप में मनाया गया — ताकि यह संदेश दिया जा सके कि स्वस्थ शरीर और शिक्षित मन, दोनों ही सशक्त समाज की नींव हैं।
📅 सप्ताह – 25 अगस्त 2025 से अब तक ….
📍 स्थान: B-5, सुदर्शन नगर रोड के सामने कच्ची बस्ती, नागनेची मंदिर के सामने की झुग्गियाँ, खान कॉलोनी की झुग्गियाँ …
👧👦 बच्चों की संख्या: 100 (विभिन्न झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चे शामिल)
अशिक्षित व प्रवासी परिवारों के बच्चों को पहली बार शिक्षा से जोड़ना।
खेल, कहानी और कविता के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को आनंदमय बनाना।
प्रत्येक दिन शिक्षा के साथ पौष्टिक आहार का वितरण कर बच्चों के शारीरिक विकास पर ध्यान देना।
भाद्रपद अमावस्या को “पोषण दिवस” के रूप में मनाकर स्वस्थ जीवन का संस्कार देना।
बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और उत्साह में स्पष्ट वृद्धि हुई।
खेलों के माध्यम से गिनती और हिंदी की मूलभूत समझ मजबूत हुई।
पोषण से उपस्थिति और ऊर्जा दोनों में सुधार हुआ।
बच्चों ने शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों के महत्व को समझना शुरू किया।
“शिक्षा संगम” ने यह सिद्ध किया कि जब पोषण और शिक्षा साथ चलते हैं, तो बच्चे सिर्फ पढ़ते नहीं — खिलते हैं।
भाद्रपद अमावस्या का यह प्रतीक दिवस आने वाले समय में हर महीने के “पोषण-शिक्षा दिवस” के रूप में मनाया जाएगा, ताकि हर बस्ती में सीखने और स्वस्थ रहने की लहर फैल सके।
📍 जय गणेशी ऑर्गेनाइज़र फाउंडेशन (JGO Foundation)
“आत्मो मोक्षार्थं जगत हिताय चः”
🌸 शिक्षा संगम – ज्ञान के संग पोषण का संगम 🌸