Loading...

श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय, गंगाशहर, बीकानेर में “अंतर-ध्यान संगम श्रृंखला” के तीसरे सोपान का आयोजन तीन दिवसीय विशेष सत्र के रूप में सफलता पूर्वक किया गया। JGO फाउंडेशन द्वारा संचालित इस प्रकल्प का उद्देश्य छात्राओं को परीक्षा पूर्व मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाकर, उन्हें आंतरिक शांति और ऊर्जा से भरना रहा। कार्यक्रम में कुल 90 छात्राओं ने भाग लिया और तीनों दिन नियमित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम का मूल उद्देश्य छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य को मज़बूत करना और उन्हें ध्यान, सकारात्मक सोच व आत्मिक उन्नयन के माध्यम से सशक्त बनाना था। JGO फाउंडेशन के संस्थापक श्री कन्हैया लाल शर्मा के मार्गदर्शन और निदेशक के नेतृत्व में यह आयोजन अत्यंत ही अनुशासित और प्रेरणादायक ढंग से सम्पन्न हुआ।

हर दिन आयोजित सत्र में छात्राओं ने ध्यान की विभिन्न विधाओं के माध्यम से गहन मानसिक अनुभव प्राप्त किए। आत्मचिंतन और राष्ट्रभक्ति की भावना को जाग्रत करते हुए छात्राओं को जीवन में नैतिक मूल्यों के महत्व और भारतीय संस्कृति से जुड़ाव को सरल और अनुभवात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि यह न केवल ध्यान तकनीकों तक सीमित रहा, बल्कि छात्राओं के लिए संवाद, सहकार और अनुशासन के मूल्य भी सिखाए गए।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से JGO फाउंडेशन के प्रतिनिधियों – श्री कन्हैया लाल शर्मा, श्रीमती जया शर्मा, सुश्री पी.डी. शेखावत और  प्रभा राठी – को प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन को महाविद्यालय की प्राचार्या और आचार्याओं ने भी अत्यंत सराहा। उन्होंने इसे छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी और समयानुकूल बताया।

अंततः, यह कार्यक्रम छात्राओं के लिए एक ऐसा अनुभव बन गया, जिसमें उन्होंने न केवल मानसिक तनाव से राहत पाई, बल्कि आत्मविश्वास, शांति और ऊर्जा के साथ अपने भीतर एक नई संभावनाओं की झलक देखी। ‘अंतर-ध्यान संगम’ JGO फाउंडेशन की एक ऐसी पहल बन गई है, जो शिक्षा जगत में अध्यात्म और मानसिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक प्रेरणास्त्रोत के रूप में उभरी है।